शहर के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर कॉलोनी में नीट की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने पंखे से फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया। उड़ीसा का रहने वाला था। अभिजीत गिरी (18) अप्रैल 2024 से कोटा में रह रहा था। एक निजी कोचिंग संस्थान से नीट की तैयारी कर रहा था। विज्ञान नगर थाना डीओ लाल सिंह तंवर ने बताया की सूचना मिली अंबेडकर कॉलोनी में जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में एक नीट के स्टूडेंट ने पंखे पर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंच कर छात्र के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। परिजनों को सूचना कर दी गई है। फिलहाल सुसाइड के कारण सामने नहीं आए। वार्डन ने बताया कि छात्र रेगुलर कोचिंग भी जाता था। परिजनों के आने के बाद छात्र का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक छात्र उड़ीसा का रहने वाला था। अप्रैल 2024 में नीट की कोचिंग करने आया था अभिजीत गिरी (18) जैन विला रेजिडेंसी हॉस्टल में रह रहा था। पंखे में हैंगिंग डिवाइस भी नहीं लगा हुआ था।
दो स्टूडेंट पहले भी कर चुके हैं सुसाइड
8 जनवरी को विज्ञान नगर थाना क्षेत्र 20 वर्षीय अभिषेक जो कि एमपी के गुना का रहने वाला था। इस छात्र ने भी पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया था। कोटा में रहकर जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहा था। इस छात्र के हॉस्टल में भी नहीं लगा हुआ था पंखे में हैंगिंग डिवाइस।
7 जनवरी को हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नीरज (19) ने जवाहर नगर क्षेत्र में अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर सुसाइड किया था।