उनियारा. राजस्थान के प्रमुख मेलो मे शामिल तिल चौथ पर चौथमाता मंदिर धाम चौथ का बरवाड़ा मे आज होने वाले आयोजित होने वाले मेले मे कल से ही पैदल यात्रियों का हुजम उमड़ रहा हैं पलाई टोल से अलीगड तक का सड़क मार्ग पैदल यात्रियों से अटा पड़ा हुआ हैं.
श्रद्धांलु बारिश ओस कोहरे की परवाह नहीं करते हुए माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं.
स्यावता से हर वर्ष यात्रा ले कर जाने वाले चौथ माता पैदल यात्रा संघ के सेवादार अक्षय प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया की वो नो साल से माता रानी के दरबार मे संघ के साथ पैदल यात्रा लेकर जाते हैं इस वर्ष भी उनके साथ 300 से अधिक श्रद्धांलुओं का संघ हैं वो अपनी भोजन सोने की व्यवस्था साथ लेकर चलते हैं.13 जनवरी को प्रारम्भ हुई यह यात्रा 17 जनवरी को माता रानी के दर्शन के साथ संम्पन होंगी.