दुर्गा भी मैं काली भी मैं, छूकर तो दिखा मैं वार करूंगी
महिला शक्ति ने ब्यावर घटना के विरोध में शहर में मौन जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
बून्दी। महिला सुरक्षा सम्मान संघर्ष समिति की ओर से पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार को सर्वसमाज की महिलाओं ने ब्यावर के विजयनगर की घटना को लेकर मौन जुलूस निकालकर राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंप कर विजयनगर में कुछ दिनो पूर्व मुस्लिम लड़कों द्वारा साजिश के तहत हिंदु बालिकाओं से देहशोषण व ब्लैकमेलिंग के आरोपियों को फांसी की सजा देने तथा धर्मान्तरण पर रोक लगाने की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया कि राजस्थान के ब्यावर (विजयनगर) मैं हुई नाबालिग हिंदू बालिकाओं के साथ मुस्लिम युवकों द्वारा देहशोषण, ब्लैकमेलिंग धर्मांतरण की घटना को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। इस तरह के गंभीर जिहादी आचरण जो मुस्लिम समाज के युवकों द्वारा साजिश कर किए जा रहे है, उसे हिंदू समाज की माताएं-बहनें कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने उक्त घटना में सम्मिलित मुजरिमों को फांसी की सजा देने एवं कठोर कानून व्यवस्था के माध्यम से समाज में हिंदू बालिकाओं के संरक्षण को सुनिश्चित किया जाए साथ ही मुस्लिम समाज के व्यक्तियों द्वारा करवाए जा रहे जबरदस्त धर्मान्तरण पर रोक लगाने के लिए तुरंत प्रभाव से सख्त कानून पारित करने की मांग की, ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। 

समाज विशेष का पूर्ण रूप से होगा हर क्षेत्र में बहिष्कार
इस अवसर पर महिलाओं ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा तथा ऐसी घटनाएं अगर बून्दी शहर में दोहराने की कोशिश की गई तो सर्व हिंदु समाज की महिलाओं द्वारा समाज विशेष का पूर्ण रूप से बहिष्कार हर क्षेत्र में किया जाएगा। 
महिला सुरक्षा एवं सम्मान संघर्ष समिति से जुड़ी रिद्धि व्यास ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृती पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सर्व समाज की महिलाओं ने जैन मंदिर सब्जी मंडी रोड परिसर से मौन जुलुस निकाला जो शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन शकुंतला जैन ने पढ़ा। मौन जुलूस में शामिल महिलाओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। जिसमे लव जिहाद के आरोपियो को फांसी की सजा हो, धर्मांतरण बंद हो, लव जिहाद पर कठोर कानून बने, महिलाओं की सुरक्षा तय हो, सनातन जिंदाबाद, महिला एकता जिंदाबाद, दुर्गा भी मैं काली भी मैं आदि नारे लिखे हुए थे। 

पुलिस के साथ हुई तीखी नौक झौंक 
जिला कलेक्ट्रेट गेट पर रैली को कलेक्टर परिसर में जाने को लेकर पुलिस प्रशासन और समिति से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं में तीखी नौक झौंक हुई। जिला कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं देने पर महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर 20 मिनट तक मुख्य रोड जाम कर प्रदर्शन किया। भारी विरोध के बाद पुलिस प्रशासन ने रैली को कलेक्टर परिसर में जाने दिया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर को ज्ञापन बाहर लेने के आने के लिए महिलाए अड़ गई। जब जिला कलेक्टर बाहर नहीं आये तो महिलाएं वहां पर ही बैठ गई। बाद में अतिरिक्त जिला कलक्टर के आने पर महिलाओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में ममता सक्सेना, निर्मला जैन, मोनी जैन, चंद्रेश जैन, डॉ. ज्योति भारताने कुमावत, सीमा कोटिया, चित्रा बिडला, किरण शर्मा, मोहिनी जांगिड़, जानकी शर्मा, ममता गोस्वामी, ख्याति भण्डारी, शालिनी भारद्वाज, मोनिका भण्डारी, बबीता जैन, अल्का छाजेड़, ज्योति व्यास, अंशु मोदी, अर्चना शर्मा, कुसुम कुमावत, स्नेहा जांगिड़, कविता, बबीता शर्मा, निर्मला जैन, मंजू जैन, अनुपम जैन, साधना श्रृंगी, पार्षद ममता शर्मा, सुनीता सोनी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नुपूर मालव, नगीना सोनी, कविता शर्मा, पूजा शर्मा, रेणु बाकलीवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।