सेड़वा, बाड़मेर उपखण्ड मुख्यालय स्थित हरपालिया महादेव मंदिर में आयुर्वेद विभाग की ओर से गत शनिवार से लगातार आयोजित नि:शुल्क आयुर्वेद शिविर आम जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक का रहता है। मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने शिविर की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण कर शिविर में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनके हाल-चाल जाने। उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में अब तक 700 से अधिक मरीजों ने लाभ प्राप्त किया है । जिनमें 50 मरीज शल्य चिकित्सा सुविधा से उपचारित हुए ।शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी रमेश धनदे,जितेंद्र धारीवाल,कुलदीप भाटी,डॉक्टर पूजा,गोकुलराम,कदम जैन और अरविंद सारण की टीम द्वारा पाइल्स (मस्सा), फिस्टुला (भगंदर), फिशर, नासूर और गुदा मार्ग से सम्बन्धित बीमारियों के नि:शुल्क ऑपरेशन कर,मरीजों बड़ी राहत दी जा रही है ।शिविर स्थल हरपालिया महादेव मंदिर में इन मरीजों के रहने, खाने व दवाइयों की नि:शुल्क व्यवस्था है। इस शिविर में आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा क्षारसूत्र विधि (धागे वाली पद्धति) से ऑपरेशन किए जाते हैं । शिविर में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा विभिन्न बीमारियों के बारे में आम जनता से परामर्श कर,उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है । शिविर में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था रखी गई है। उपखण्ड अधिकारी सेड़वा बद्री नारायण विश्नोई क्षेत्र की आम जनता से ऑडियो-विडियो संदेश के माध्यम से शिविर का लाभ लेने और सफल बनाने की लगातार अपील की कर रहे हैं।