रामगंजमंडी अदालत परिसर में दिनदहाड़े चोरों ने नगदी व दस्तावेज से भरे अभिभाषक के बैग की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। बैग टाइपराइटर की टेबल पर रखा हुआ था। जिसमे 1 लाख रुपए की नगदी और लाखो रुपए के रजिस्ट्री स्टाम्प रखे हुए थे। 2 मिनिट की नजर हटने पर चोर ने शातिराना तरीके से बैग चुरा लिया। चोरी की घटना के बाद अदालत परिसर में हड़कंप मच गया। सभी वकील इधर उधर बैग की खोज में जुट गए, लेकिन बैग का पता नहीं चला। ज़िसके बाद वकील हेमंत जैन ने टाइपराइटर अभिनेश भाटी के साथ थाने में पहुंच कर बैग चोरी का मामला दर्ज करवाया है। टाइपराइटर अभिनेश भाटी ने बताया कि जैन और मेरी टेबल में 5-10 फिट का फासला है। किसी काम से में एडवोकेट के पास गया। इतने में चोर ने टेबल के साइड में रखे काले रंग का बैग चुरा लिया। इसके बाद थाने में बेग चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं। जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। अभिनेश भाटी ने कहा कि बैग के अंदर लाखो रुपए के रजिस्ट्री स्टाम्प और बैंक के चैक है। जो चोर के किसी काम के नहीं है। ऐसे में वो इधर उधर बैग फेकेंगा तों लाखो रुपए का नुकसान होंगा। मेरी चोर से अपील है क़ि 1 लाख रुपये नगदी रख लेवे। ज़िसके बदले में रजिस्ट्री स्टाम्प और बैंक चेक लौटा देवे। या कही सार्वजनिक स्थान पर रख कर चला जाए।

मामले में सीआई रामनारायण भंवरिया ने बताया कि कोर्ट में एडवोकेट का बैग चोरी होने क़ी सूचना पर मौक़े पर पहुँचे। जहाँ लोगो से पूछताछ क़ी गई। कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे नहीं है। ऐसे में बाहर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जायेंगे। वही रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई क़ी जाएंगी।