जिला कलक्टर टीना डाबी ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए पूरी जिम्मेदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अधिकाधिक नि-क्षय मित्र बनाए जाए। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों और उनके परिवारों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने के साथ इस बीमारी के उन्मूलन में समाज की भूमिका को बढ़ाना है। उन्होंने टीबी को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने के साथ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.संजीव मितल ने टीबी मुक्त भारत अभियान के क्रियान्वयन एवं अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक 537 नि-क्षय मित्र बनाए गए है l इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने आयुष्मान कार्ड वितरण समीक्षा करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को प्रेरित करते हुए उनके आयुष्मान कार्ड बनवाएं जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अब तक जारी हुए आयुष्मान कार्ड संबंधित व्यक्तियों को आवश्यक रूप से वितरित हो जाए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों का शत - प्रतिशत पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए l