उनियारा. उपखण्ड के रामपुरा नगर मे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर आज प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
राम भक्त भास्कर चतुर्वेदी और कन्हैया लक्ष्यकार ने जानकारी देते हुए बताया की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर चल रहे तीन दिवशीय समारोह के अंतिम दिन आज प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया हैं.
जो कि प्रभु राम की झांकी के साथ बालाकिला गड़ गणेश मंदिर से प्रारम्भ हो कर मुख्यबाजार, हलकारा मोहल्ला, वैधो का मोहल्ला, से होती हुई राम तलाई मैदान मे जाकर विसर्जित हुई हैं.
इस दौरान भक्तगण वाध यंत्रो के साथ राम धूनी करते चल रहे थे. दिन मे पोष बड़ा प्रशादी और दोपहर बाद प्रभु राम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जायेगा.