भीमगंज मंडी थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कावाई कड़ते हुए रेलवे चम्बल ब्रिज के पास पम्प हाउस के सामने से एक बदमाश अमन उर्फ लवरेज (22) पुत्र अब्दुल सलीम निवासी गाँधीपुरा लाखेरी थाना लाखेरी जिला बुंदी हाल गली न. 2 पुनम कोलोनी थाना रेल्वे कोलोनी को एक अवैध देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को आरोपी अमन उर्फ लबरेज को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड ओर लिया गया है।
भीमगंजमड़ई थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया कि 15 सितंबर 2024 को कमलेश कुमार सउनि मय जाप्ता के इलाका गश्त करते हुए हुसैनी नगर पहुंचे। जहां पर जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसके चेहरे पर दाडी बढी हुई है लम्बे बाल है जिसने मटमेले रंग की छिट की शर्ट व स्लेटी रंग की जिंस पेन्ट पहन रखी है जिसके पास एक पिस्टल है जो किसी वारदात कि फिराक मे रेल्वे चम्बल ब्रिज के पास पम्प हाऊस के सामने खडा है। मुखबीर की सूचना पर कमलेश कुमार सउनि मय जाप्ता के रेल्वे चम्बल ब्रिज के पास पम्प हाऊस के सामने पहुंचे जहां पर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्ति को घेरा देकर डिटेन किया एंव नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अमन उर्फ लबरेज बताया । शक्स संदिग्ध होने से उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक देशी पिस्टल मिला जिससे मोके पर पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर अभियुक्त अमन उर्फ लबरेज को मौके पर धारा 3/25 (1B) (A) आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्व पूर्व के हत्या का प्रयास, लडाई झगडा व अवैध हथियार सहित कुल 07 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त को आज अवकाशकालीन माननीय न्यायालय में पेश कर 02 योम- पीसी रिमान्ड पर लिया गया जिससे हथियार खरीद-फरोख्त के सम्बन्ध में गहनता से अनुसंधान जारी है।