पलाई.कस्बे में शुक्रवार को विकास अधिकारी शंकर लाल मेघवाल ने ग्राम में कीचड़ एवं गन्दे पानी भरने की समस्या को लेकर ग्राम पलाई का मौका निरीक्षण कर ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को विकास अधिकारी शंकर लाल मौके पर पर पहुंचे उन्होंने समस्या को देख ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत को अतिशीघ्र ही उक्त समस्याओं का स्थाई समाधान करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने रास्ते मे खुले पड़े कुए को भी ढकवाने को कहा जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना घटित नही हो सके।

ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत ने बताया की तेजाजी के उक्त आम रास्ते में अतिशीघ्र ही सार्वजनिक कुएँ के पास साफ़-सफाई करवा कर नाली निर्माण कर सीसी रोड़ बनाने सहित सार्वजनिक कुएँ कों ढ़कर उस पर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएगी|