भजनलाल सरकार हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए एक साल में करीब 24 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके लिए सरकार ने प्राइवेट कंपनी से करार किया किया है. जिसके तहत सरकार यात्रा में समय बचाने और VIP मूवमेंट के लिए वार्षिक 23.79 करोड़ रुपए खर्च करेगी. राज्य के सिविल एविएशन बेड़े में अभी कोई भी विमान नहीं है. ऐसे में सरकार ने किराए पर विमान लेने के लिए करार किया है. इस संबंध में सरकार ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है. इसके अलावा जवाब में यह भी जानकारी दी गई है कि गहलोत सरकार ने 4 साल तक किराए पर हेलीकॉप्टर लिया, जिसके लिए गहलोत सरकार ने कुल 76.46 करोड़ रुपए खर्च किए. आपको बता दें लंबे समय से सरकार अपना हेलीकॉप्टर खरीदना चाहती है. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. जिसके चलते सरकार को मोटा पैसा हेलीकॉप्टर किराए यात्रा पर करना पड़ रहा है. भजनलाल सरकार ने रेड बर्ड एयरवेज से किराए पर हेलीकॉप्टर के लिए करार किया है.
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं