टैक्स बार एसोसिएशन कोटा द्वारा आयोजित उड़ान-2025 के तहत सोमवार को किशोर सागर पाल पर बेसहारा लोगों को भोजन वितरण करके अन्नदान का कार्यक्रम आयोजित किया।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट ऋषभ मित्तल एवं सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट हितेश दयानी ने बताया कि किशोर सागर पाल पर घुमंतू और विशेष बेसहारा लोगों को भोजन वितरण करके उनकी मदद की गई।
उड़ान-2025 के संयोजक एडवोकेट राजकुमार विजय एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट लोकेश माहेश्वरी के अनुसार बार टाइटंस क्रिकेट लीग के तहत आरए एवेंजर्स ने एस एस समशेर्स को तीन विकेट से हराकर मैच जीता। बाल विद्यालय स्थितस्टेडियम में राउंड लगाकर खिलाड़ियों ने जीत का जश्न मनाया। इसके बाद सभी विजेता खिलाड़ियों को कप और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट गोविंद डूडी ने बताया कि मंगलवार को महिला सशक्तिकरण पर सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोटा मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना भाग लेंगी।