राष्ट्रीय स्तरीय टीम दुवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माटूदा, जेके बरना,का NQAS के तहत दिनाक 18/12/2024 से 21/12/24

 निरीक्षण किया गया था!जिसमें संस्था के छ डिपार्टमेंट का गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत निरक्षण किया गया था !मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के इस एसेसमेंट मै जो संस्था 70% अंक प्राप्त कर लेती है तो आगामी 3 साल तक तीन लाख , रुपए प्रत्येक साल उस संस्था को मिलते हैं जिसमें 25 परसेंट स्टॉफ इंसेंटिव होता है तथा 75 परसेंट संस्थान का कायाकल्प करने में काम आता हैं । जिले मै अभी के निरिक्षण मै दोनो पीएचसी को भी यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है ! उन्होंने बताया की अब तक जिले की 9 संस्थाओं को यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है जिस में बासी,रानीपुरा, नमाना, बड़ा नयागांव, गंभीरा, पेच की बावड़ी गुड़ा नाथावत, भी सम्मिलित है

  

 जिला स्तरीय अधिकारी के  मार्गदर्शन मै जिले ने यह उपलब्धि हासिल की । जिले की इस उपलब्धि मै सहयोग किया गया।