उनियारा.माली समाज छात्रावास में बड़े ही हर्लोउल्लास के साथ 194 वी माता सावित्रीबाई फुले जयंती मनाया गई , कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा माता सावित्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर दीप प्रज्वलित माला व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।

 जिसमें मुख्य अतिथि अंकित सैनी बीसलपुर परियोजना सहायक अभियंता,भागचंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष माली महासभा राजस्थान निवासी सवाई माधोपुर रहे ,राजू लाल सैनी पूर्व समाज अध्यक्ष मांडकला, रामकिशन सैनी ऑल इंडिया सैनी समाज तहसील अध्यक्ष, कैलाश सैनी रिटायर्ड अध्यापिका,कमलेश सैनी,प्रहलाद सैनी, चिरंजी लाल सैनी, मंचासीन रहे मुख्य तिथि अंकित सैनी में बताया कि समाज को ज्यादा से ज्यादा बालिका शिक्षा पर बढ़ावा देना चाहिए शिक्षा ही समाज को सर्वोच्च स्थान पर ले जा सकती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा बालिकाओं को शिक्षा दिलवाना चाहिए।

वही भागचंद सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष माली महासभा राजस्थान सवाई माधोपुर ने कहा कि समाज में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे समाज में एक नई जागरूक की अलख जगेगी साथ ही समाज में फैली हुई कुर्तियां का विलुप्त होगा वह समाज में नहीं जागृति आएगी वही कैलाश सैनी रिटायर्ड अध्यापिका ने बताया कि समाज में बेटियों को अधिक से अधिक पढ़ाना चाहिए बेटियां दो घरों को संवारती है समाज के उत्थान के लिए बालिका को शिक्षा बढ़ावा देना चाहिए इसलिए समाज के उत्थान के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना बहुत ही महत्वपूर्ण है इनके अलावा कमलेश सैनी, चिरंजी लाल सैनी ने अपने विचार व्यक्त किया ।

मंच संचालन रामकिशन सैनी ने किया।

माता सावित्रीबाई फुले जयंती के उपलक्ष में माली समाज द्वारा शाम को पौष बड़ा का कार्यक्रम भी छात्रावास में आयोजित किया गया जिसमें आए हुए सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया ।

साथ ही उनियारा से बर्दी चंद सैनी, चिरंजी लाल सैनी, मोहन लाल सैनी,कमलेश सैनी, बाबू लाल सैनी,पंकज सैनी, विष्णु सैनी , राजू सैनी, बाबू ,अशोक सैनी, रमेश सैनी, राहुल सैनी हेमराज सैनी लाला, राजू, सुरेश आदि समाज के कई महिलाएं बच्चे व सैकड़ों गणमान्य मौजूद थे।