इटावा नगर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन अतिक्रमण के खिलाफ नगरपालिका और पुलिस का संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता भी तैनात किया गया। नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीमों ने कोटा रोड सहित सड़क किनारे दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा रखे गए अस्थायी सामानो को हटाया गया और व्यापारियों को हिदायत दी गई कि वे सड़क पर सामान न रखें। अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया।इटावा थानाधिकारी संदीप विश्नोई ने व्यापारियों से स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करे और आवागमन बाधित न होने दें। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान पालिका के एसआई बुद्धिप्रकाश साहू, फायर प्रभारी कौशल किशोर मीणा, गणेश सुमन, दीपक सेन, रवि सक्सेना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। पुलिस और पालिका की टीम ने यह सुनिश्चित किया कि सड़क किनारे से अतिक्रमण पूरी तरह हटा दिया जाए।नगरपालिका और पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि नगर की सड़कों पर अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई जारी रहेगी।