फिल्म स्टार कटरीना केफ और विक्की कौशल ने सोमवार को अपनी शादी की तीसरी एनिवर्सरी पाली स्थित एक निजी होटल में सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर दोनों ने केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया।शाम को लालटेन की रोशनी में दोनों ने साथ में डिनर किया। कपल के लिए राजस्थानी फूड बनाया गया। वहीं संगीत का कार्यक्रम भी हुआ, जिसमें राजस्थानी लोक कलाकारों ने परफॉर्म किया। कटरीना केफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर पति विक्की के साथ सेल्फी शेयर की। इसमें कटरीना येलो टी-शर्ट में और विक्की ब्लेक टी-शर्ट और केप में क्लिन शेव दिखें। सेल्फी में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आए। कटरीना ने इस फोटो के साथ इमोशनल भरा मैसेज भी लिखा- दिल तू, जान तू।बता दें कि कटरीना और विक्की कोशल ने 9 दिसम्बर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। उनकी शादी में चुनिंदा फिल्म स्टार और फैमिली मेंबर शामिल हुए थे। दोनों को राजस्थान खासा पसंद है, जिसमें जवाई लेपर्ड एरिया उनका फेवरेट स्पॉट रहा है। इससे पहले भी वे वर्ष 2022 में जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिए में आ चुके है। यहां खुले में घूम रहे लेपर्ड को निहारना और शांत वातावरण उन्हें पसंद है।