जिला पुलिस अधीक्षक बूंदी ने बताया कि दिनांक 16.12.2024 को कॉलेज तिराहा बूंदी पर अनियंत्रित व उग्र भीड द्वारा राजकार्य में बाधा एवं सरकारी सम्‍पति को नुकसान कारित करने तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में आरोपी देवलाल चांदना को गिरफ्तार किया गया हैअशोक चांदना विधायक हिण्डोली के नेतृत्व में अनियंत्रित व उग्र भीड द्वारा काँलेज तिराहा बूंदी पर राजकार्य में बाधा एवं सरकारी सम्‍पति को नुकसान कारित करने तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की गई। करीबन100-150 लोगों की अनियंत्रित व उग्र भीड द्वारा काँलेज तिराया पर उत्तेजित होकर नारेबाजी कर रही थी तथा पुलिस डयुटी में मौके पर मोजूदा जाप्ते के साथ गाली गलोच कर धक्का मुक्की करके बदसलूकी की तथा लगाई गई सरकारी बेरिकेटिंग को तोड दिया व निकलने का प्रयास करने लगे इस दोरान मोके पर मोजूद जाप्ता के साथ अनियंत्रित भीड द्वारा धक्का मुक्की व मारपीट कर चोटे पहुचाई तथा राजकार्य में बाधा कारित की। उपरोक्त व्यक्तियो के विरुद्घ थाना कोतवाली बूंदी पर मुकदमा नम्‍बर 458/2024 धारा 223, 121(1), 132, 189(2), 189(5), 285 बीएनएस 2023व धारा 3 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में दर्ज किया जाकर जांच अनुसंधान प्रारम्‍भ किया गया।

*पुलिस कार्यवाही*- राजकार्य में बाधा एवं सरकारी सम्‍पति को नुकसान कारित करने तथा पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट के मामले में अन्‍य लोगों को चिन्‍हित किया गया। आरोपी देवलाल चांदना, जो थाना डाबी के प्रकरण में न्‍यायिक अभिरक्षा में चल रहा था, जिसको थाना कोतवाली बूंदी द्वारा कार्यवाही करते हुये प्रोडक्‍शन वारंट प्राप्‍त कर दिनांक 03.01.2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आज माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया जाकर न्‍यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। प्रकरण में फरार अन्‍य आरोपीगण की तलाश जारी है, जिनको शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा।

*आरोपी के नाम पत्ते-*

1. देवलाल चांदना पुत्र माधु उम्र 50 साल निवासी कंवरपुरा थाना डाबी जिला बूंदी।