बून्दी
फ़रीद खान
बून्दी।जिले के बुधपुरा गाँव मे खान मजदूर सुरक्षा अभियान के द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट को लेकर जन सुनवाई का कार्यक्रम रखा गया।जिसमे 84 खान श्रमिकों ने जनसुनवाई मे भाग लिया जिसमें सभी खान श्रमिकों ने अपनी अलग अलग समस्याओं से अवगत करवाएं गए सभी खान श्रमिकों ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से समस्याओं के निवारण के लिए प्रार्थना पत्र दिए गय (डीएमएफटी) जो निम्न प्रकार से हे सिलिकोसिस रोकथम के लिए ड्रिलिंग में डस्ट कंट्रोल मशीन का उपयोग हो, हेल्थ कैंपस का अयोजन नियमित हो, 73 प्राधान मंत्री आवास योजना के प्रस्ताव आए सभी श्रमिकों ने पैंशन बड़ाने की मांग रखी गई तथा सभी प्रस्तावों को जिला कलेक्टर बि बुंदी को जमा करवाने का निर्णय लिया गया जन सुनवाई कार्य क्रम में खान मजदूर सुरक्षा आभियान से रमेश कुमार, राजस्थान बरड खान मजदूर संघ से पृथ्वीराज, अमरतलाल यादव, बाबूलाल यादव, जितेन्द्र मेगवाल चेतन कुमार यादव वार्ड पंच बुधपुरा सहित अन्य उपस्थित रहे।