Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च से पहले BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है जिससे संकेत मिलता है कि फोन की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। फोन को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। जहां फोल्डेबल फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिलती है। इस फोन के अगले महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
वीवो अगले महीने अपने Vivo X Fold 3 Pro को भारतीय मार्केट में पेश करने की योजना बना रहा है। इसे जून के पहले या दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले वीवो के फोल्डेबल फोन के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। इसमें क्या खूबियां दी जा सकती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
अगले महीने होगा लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च से पहले BIS सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि फोन की लॉन्च डेट नजदीक आ चुकी है। फोन को गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। जहां फोल्डेबल फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिलती है।
Vivo X Fold 3 Pro स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 6.53 इंच की कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच की इनर एमोलेड LTPO फोल्डिंग डिस्प्ले दी जाती है। यह 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 120हर्टज रिफ्रेश रेट और 2480×2200 पिक्सल रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसे डॉल्बी विजन और HDR10+ का सपोर्ट भी मिला हुआ है।
प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट लगाया गया है, जिसो एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है।