श्रीमान महानिदेशक पुलिस साईबर क्राईम जयपुर द्वारा चलाये जा रहे साईबर अपराधियों के विरूद्ध आॅपरेशन ’ साईबर शील्ड ’ के तहत रवि दत्त गौड महानिरीक्षक पुलिस कोटा रैंज कोटा व राजेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक बूंदी के निकटतम सुपरविजन में व श्रीमति उमा शर्मा, अति0पुलिस अधीक्षक बूंदी के पर्यवेक्षण में ,जिला साइबर नोडल अधिकारी एवं अनुसंधान अधिकारी अरूण कुमार उप-अधीक्षक पुलिस बूंदी के नेतृत्व में आॅपरेशन ’ साईबर शील्ड ’ के दौरान साईबर ठगी के दिनांक 18.12.2024 को दर्ज प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुऐ साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना में साईबर फ्राॅड कर निकाली गई करोडों रूपयों की राशि में से विभिन्न बैंकों को ट्रैस कर नोटिस जारी कर जिले व जिले के बाहर के बैक खातों मे करीबन 74 लाख रूपयों को फ्रीज कराया गया जो जिले की अब तक की सबसे बडी फ्रीज राशि है, साईबर टीम द्वारा दबिशें दी जाकर प्रकरण दर्ज होने के 10 दिनों के भीतर ही शातिर एवं चालाक मुख्य सरगना साइबर अपराधी दुर्गाशंकर योगी पुत्र रामकुमार योगी निवासी ग्राम जजावर थाना नैनवां को गिरफतार कर जिले की अब तक की सबसे बडी साइबर फॅ्राड की रकम 6180000/- रूपये नकद बरामद किये गये। प्रकरण में अभियुक्त दुर्गाशंकर योगी से अन्य सहयोगियो के बारे में भी अनुसंधान जारी है।