नमाना.एसपी राजेंद्र मीणा के निर्देशन में साइबर अपराध की बड़ी ठगी का खुलासा,

 साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अब तक की सबसे बड़े साइबर फ्रॉड कांड का पर्दा पास किया,

 साइबर फ्रॉड कर मार्केटिंग कंपनी के खाते से निकाले गए 61 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद,

 अपराधी से साइबर फ्रॉड की घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक कंप्यूटर,मॉनिटर,6 मोबाइल सिम,2मॉडेम एक क्रेडिट कार्ड जप्त किया,

 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही साइबर फ्रॉड की रकम में से करीबन 74 लख रुपए को विभिन्न बैंकों में होल्ड कराकर खातों को कराया फ्रिज,

 अपराधी ने यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो से सीख कर साइबर फ्रॉड की घटना को दिया था अंजाम,

 प्रकरण में कुल एक करोड़ 35 लाख 80 हजार रुपए की रिकवरी की,

 साइबर अपराधी दुर्गा शंकर योगी पुत्र रामकुमार योगी निवासी जजावर नैनवा को गिरफ्तार किया,