नमाना 

 हाई टेंशन बिजली तार के करंट से महिला की हुई मौत,

 सदर थाना पुलिस क्षेत्र के *नीम का खेड़ा गाँव* की घटना,

 सूचना पर सदर थाना अधिकारी रमेश चंद आर्य सहित टीम पहुंची घटनास्थल,

 अल सुबह 6:30 के लगभग की बताएं जा रही है घटना,

 हाई टेंशन लाइन का तार जमीन पर गिरने से हुआ हादसा,

 रास्ते में जमीन पर पड़ा तार पर महिला के पांव रखने पर हुई मौत,

 मृतक महिला संतोष बाई गुर्जर पत्नी महादेव गुर्जर की मौका स्थल पर ही मौत,

 मृतका संतोष बाई के तीन बच्चों के सिर से मां का आंचल छीना,

 फिलहाल पुलिस प्रशासन आक्रोषित परिजनों व ग्रामीणों से की जा रही है समझाइए,