दीवाली से पहले मध्यप्रदेश के मिल्क प्रोवाइडर कॉपोरेशन सांची ने दूध के दामों में इजाफा किया है. इससे अब सांची गोल्ड फुल क्रीम मिल्क के 1 लीटर पैकेट के लिए 59 की जगह 61 रुपए चुकाने होंगे. सांची गोल्ड मिल्क के साथ अब सांची डायमंड मिल्क के दाम भी बढ़ गए हैं. पहले सांची डायमंड मिल्क 500 ML का पैकेट 31 रुपए का मिलता था वह अब 32 रुपए प्रति लीटर हो गया है, यानी कि अगर 1 लीटर दूध आप लेते हैं तो उसके लिए 64 रुपए देने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार 20 अक्टूबर से लागू होंगी.
भोपाल. महंगाई की मार से परेशान जनता की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, पहले ही पेट्रोल डीजल के लिए महंगी कीमत चुका रहे आम लोगों को अब दूध भी महंगा ही नसीब होगा. मध्य प्रदेश में सांची दूध महंगा हो गया है. भोपाल दुग्ध संघ ने सांची के दो कैटेगरी गोल्ड और डायमंड दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अब आपको सांची गोल्ड फुल क्रीम मिल्क के 1 लीटर पैकेट के लिए 59 की जगह 61 रुपए चुकाने होंगे. बढ़ी हुई कीमतें गुरुवार 20 अक्टूबर से लागू हो गयीं.