रोटरी क्लब कोटा की ओर से रविवार को क्लब परिसर में "ऑर्गेनिक ज्ञान स्वास्थ्य संगोष्ठी" का आयोजन किया गया। जिसमें मुंबई के प्रख्यात विशेषज्ञ कुलदीप जाजू ने ऑर्गेनिक जीवनशैली और स्वास्थ्य सुधार के रहस्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वस्थ और संतुलित जीवन जीने के नए आयाम प्रस्तुत किए। 

रोटरी क्लब कोटा के अध्यक्ष मुकेश व्यास ने कुलदीप जाजू और उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। मंच संचालन सचिव घनश्याम मूंदड़ा द्वारा किया गया। अखिलेश राठी ने कुलदीप जाजू का परिचय वाचन कर उपस्थित जनों को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय द्वारा आभार प्रकट करते हुए हुआ। यह संगोष्ठी स्वास्थ्य की ओर सकारात्मक कदम उठाने और ऑर्गेनिक जीवनशैली के महत्व को समझने का एक महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुई। रोटरी क्लब कोटा के इस अनूठे प्रयास की सराहना सभी उपस्थितजनों ने की। प्रवक्ता संजय गोयल ने आभार जताया।