Year Ender 2024 भारतीय बाजार में वैसे तो हर साल कई नई बाइक्स को पेश और लॉन्च किया जाता है। लेकिन साल 2024 के दौरान कुछ ऐसी बाइक्स भी रहीं जिनको किसी न किसी कारण के चलते डिस्कंटीन्यू कर दिया गया। किस कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली किस बाइक को साल 2024 के दौरान हटा दिया गया है। आइए जानते हैं।
साल 2024 भारत में वाहन निर्माताओं के लिए काफी व्यस्त साल रहा है। इस साल जहां कई नई बाइक्स को बाजार में लाया गया वहीं कुछ ऐसी बाइक्स भी रहीं जिनको बाजार से हटाया गया है। किस कंपनी की ओर से किस बाइक को इस साल बाजार से हटाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कितनी बाइक्स को बाजार से हटाया गया
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 के दौरान भारतीय बाजार में चार बाइक्स को हटाया गया है। इनमें से एक बाइक जापानी वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल की है और तीन बाइक्स हीरो मोटोकॉर्प की हैं। इन कंपनियों ने भले ही साल में चार बाइक्स की बिक्री बंद की हो, लेकिन इनकी जगह ज्यादा बेहतर विकल्प बाजार में लाए गए हैं और कुछ बाइक्स को अगले साल आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा सकता है।