न्यू ईयर के मौके पर विजय सेल्स पर एपल के प्रोडक्ट के लिए सेल लाइव हुई है। यहां iPhone 16 समेत तमाम प्रोडक्ट पर अच्छे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। यहां से आप मैकबुक आईपैड और एपल वॉच सीरीज को भी ऑफर्स में खरीद सकते हैं। यह सेल 5 जनवरी तक लाइव होने वाली है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल।

 iPhone 16 सीरीज को लॉन्च हुए कई महीने का वक्त बीत चुका है। कुछ लोग ऐसे हैं जो लॉन्च के बाद से ही iPhone 16 पर नजर गड़ाए हुए हैं। लेकिन कोई डील न मिल पाने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं, तो आपके लिए शानदार डील है। दरअसल, विजय सेल्स पर न्यू ईयर के मौके पर सेल लाइव हुई है।

जिसमें iPhone 16 कई जबरदस्त ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। यहां आईफोन 16 के 128 जीबी वेरिएंट की शुरुआती कीमत 66,900 रुपये है, जो लॉन्च प्राइस की तुलना में काफी कम है।

कब तक लाइव रहेगी सेल

विजय सेल्स पर Apple Days सेल 29 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक लाइव रहने वाली है। इसमें iPhone 16 और iPhone 16 Plus क्रमशः 66,900 रुपये और 75,490 रुपये में बिक्री के लिए अवेलेबल हैं। चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर 4000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल रही है।