बाल विवाह रोकधाम के लिए आज बूंदी में ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा खटियाडी, रामपुरा बेरवा बस्ती, देलुंदा, गोठडा आदि, गावो मे बाल विवाह ना करने का संदेश अभिलाषा अग्रवाल, और सुमन शर्मा द्वारा दिया गया, और सभी को बाल विवाह ना करने की शपथ दिलाई गयी, ताकी सभी लोग मिलकर बाल विवाह को जड़ से ख़तम कर सके , इस दोरान समस्त गाँव वालो ने शपथ ग्रहण करके बाल विवाह ना करने का आस्वसन् दिया |