ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद के व्रतोत्सवादि पत्रम 2025 का विमोचन सोमवार को

बून्दी। बून्दीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद बून्दी के द्वारा संपादित एवं निर्णीत व्रतोत्सव आदि पत्रम 2025 का विमोचन एवं लोकार्पण कार्यक्रम सोमवार, 30 दिसम्बर  को मध्याह्न 12:00 बजे हरियाली रिसोर्ट जेतसागर रोड पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।  परिषद के अध्यक्ष पं. श्रीकांत शर्मा चालक देवी वालो के अनुसार इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक डोगरा विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में वर्ष 2025 में मनाये जाने वाले प्रमुख व्रत, उत्सव त्योहारों की तिथियां एवं विवरण इस पत्रक में संग्रहित की गई है ।
मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा व मीडिया प्रभारी पं विनोद कुमार गौतम ने बताया कि विगत 74 वर्षों से यह संस्था ज्योतिष-धर्मशास्त्र एवं कर्मकाण्ड के क्षेत्र में अनवरत आम जनता की सेवा करती आ रही है। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा निर्णीत यह पत्रक लोकार्पण के पश्चात् आम जनता के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।