विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग 4 व 5 जनवरी को नैनवां में
अभ्यास वर्ग में संगठन के उद्देश्यों, कार्यकर्ताओं के दायित्व और देश की वर्तमान स्थिति पर होगी चर्चा
बून्दी। विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग 4 व 5 जनवरी को नैनवां में आयोजित किया जाएगा।
जिला मंत्री संजय नागर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपने संगठन की मजबूती के लिए शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए अभ्यास वर्ग प्रशिक्षण का आयोजन करता है। इस अभ्यास वर्ग में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, मातृशक्ति सहित सभी आयामों के कार्यकर्ता अपेक्षित हैं।
जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद का जिला स्तरीय अभ्यास वर्ग 4 व 5 जनवरी को नैनवां के टाइगर रिसोर्ट में आयोजित होगा, जिसमें संगठनात्मक स्तर पर कार्य पद्धति, कार्य शैली और संगठन विस्तार के बारे में बताया जाएगा। अभ्यास वर्ग में संगठन के उद्देश्यों, कार्यकर्ताओं के दायित्व और देश की वर्तमान स्थिति व समस्याओं के समाधान के बारे में एक बैठक में विस्तार से चर्चा की जाएंगी। राठौर ने बताया कि अभ्यास वर्ग में बूंदी जिला कार्यकारिणी सहित के सभी 10 प्रखंडों की प्रखण्ड कार्यकारिणी , खंड कार्यकारिणी सहित सभी आयामों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।