त्रिपाठी अद्विक फाउंडेशन तथा मेजर ध्यानचंद अकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बाधित विकास केंद्र झालावाड़ रोड पर 28वां तीन दिवसीय संग्राम सिंह मेमोरियल हॉकी टूर्नामेंट शुरू हुआ। टूर्नामेंट में अंडर- 14 बालक वर्ग की 8 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट का शुभारंभ अर्जुन अवॉर्डी ओलंपियन अशोक कुमार ध्यानचंद, आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा, एसपी डॉ. अमृता दुहन के द्वारा किया गया। 

डायरेक्टर वीके जेटली तथा सचिव भूपेंद्र खींची ने बताया कि रविवार को कोटा- मुजफ्फर नगर, झांसी- मंदसौर, राजसमंद- वाराणसी तथा राजस्थान और भीलवाड़ा के बीच उद्घाटन मैच खेले गए। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन भी प्रातः 9 बजे से विभिन्न मैच खेले जाएंगे। वहीं मंगलवार को 1 बजे ग्रैंड फिनाले होगा। उद्घाटन समारोह में बलवीर सिंह सिसोदिया, संरक्षक राकेश जैन, कुमकुम जेटली, प्रतिभा शांडिल्य, सर्वेश्वरी रानीवाला, आरबी शांडिल्य, विजय पालीवाल, गोविंद शांडिल्य समेत कई लोग मौजूद रहे।