कोटा. देवली-अरनिया स्टेट हाईवे पर समदखेडी धाम हनुमान मंदिर के सामने गुरुवार शाम साढ़े चार बजे बाइक सवार व ट्रोले की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत होने से डिलेवरी ब्वाय की मौत हो गई। वहीं राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस की सहायता से पनवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने के कारण झालावाड़ अस्पताल के लिए रैफर किया गया था। पनवाड़ थानाधिकारी रमेश सिंह ने बताया कि कोटा जिले के सांगोद निवासी गिरधर गोपाल उर्फ अमन (23) पुत्र दुर्गाशंकर गुर्जर बाइक से पार्सल देकर कनवास क्षेत्र के धूलेट गांव की ओर जा रहा था। इसी दौरान समदखेडी धाम हनुमान मंदिर के सामने देवली-अरनिया स्टेट हाईवे पर ट्रोले व बाइक की आमने-सामने टक्कर होने के कारण गंभीर घायल हो गया। जिसे 108 एम्बुलेंस की सहायता से पनवाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक सवार की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद एसआरजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिसने रास्ते में ही दम तौड़ दिया। एसआरजी चिकित्सालय में जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया। ट्रोले को जप्त कर थाने में खड़ा कराया गया है।