श्योपुरिया की बावड़ी प्राइमरी स्कूल में किया ऊनी वस्त्र का वितरण
बून्दी। इनरव्हील क्लब के सेवा कार्यों के तहत विशेष कर भीषण सर्दी में स्वेटर वितरण प्रोजेक्ट की श्रृंखला के श्योपुरिया की बावड़ी प्राइमरी स्कूल में क्लब सदस्य साधना न्याति के सहयोग से जरूरतमंद 60 बालको स्वेटर वितरित किए गए। शीत लहर के दौर में गर्म स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान स्कूल प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ ने इस नेक कार्य के लिए इनरक्लब सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष पूर्णिमा दीक्षित,गायत्री गुप्ता, साधना न्याति,उमा माहेश्वरी ,पुष्पा चौधरी, सुनीता सोमानी, सरोज वर्मा, रजनी नुवाल, स्कूल स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।
 
  
  
  
   
  