बाड़मेर. एसपी नरेन्द्रसिंह मीना द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के निर्देश पर नागाणा एसएचओ जमील खान मय पुलिस टीम डीएसटी प्रभारी अमीनखां टीम द्वारा प्रकरण संख्या धारा 353, 307/34 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पाली के सांडेराव थाना में 4 साल से वांछित 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि पाली जिले के सांडेराव थाना के प्रकरण संख्या 10/2021 मे लम्बे समय से फरार एवं पुलिस अधीक्षक पाली द्वारा 25 हजार रूपये का ईनामी घोषित किया गया था। मुलजिम को गिरफ्तार करने के लिए एसपी बाड़मेर के निर्देश पर जिला डीएसटी व थानाधिकारी नागाणा मय टीम द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर दबिश देकर एक सफेद कलर की स्कार्पियो वाहन सहित मुलजिम नारायणलाल गोरा पुत्र किशनाराम गोरा निवासी रोहिली बाड़मेर को नागाणा थाना क्षेत्र के काऊ का खेडा से गिरफ्तार किया गया। मुलजिम को गिरफ्तार कर पूछताछ धारा 126/170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक जिला पाली को सूचित किया गया है। मुलजिम का आपराधिक रिकॉर्ड में 2 मामले दर्ज है।