Poco ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने नए मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को पेश किया है। ये मॉडल्स Poco C75 और Poco M7 Pro हैं। ये दोनों स्मार्टफोन इस सेगमेंट में शानदार स्पेसिफिकेशन और यूनिक डिजाइन ऑफर हैं। Poco M7 Pro में हाई ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले दिया गया है। आइए जानते हैं इन दोनों फोन्स में क्या कुछ है खास।
Xiaomi के सब-ब्रैंड Poco ने भारत में दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं। ये फोन Poco C75 और Poco M7 Pro हैं। Poco M7 Pro, M सीरीज का हिस्सा है और इसमें हाई ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर दिए गए हैं। Poco C75, Poco की C सीरीज का हिस्सा है और ये Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर से लै है और इसमें डुअल कैमरा सेटअप शामिल है। Poco C75 और Poco M7 Pro के बारे में बाकी डिटेल आइए जानते हैं।
ये है नए फोन्स की कीमत
Poco M7 Pro की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये है। जबकि, 8GB + 256GB वाले टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। ये स्मार्टफोन 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। Poco C75 की कीमत सिंगल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 7,999 रुपये है और ये 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।