वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट को लेकर एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है। दरअसल वॉट्सऐप के हर अपडेट को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से इस नए फीचर के बारे में बताया गया है। इस फीचर पर अभी काम चल रहा है।
वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये लेटेस्ट अपडेट आपके काम का हो सकता है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट को लेकर एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है। यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए पेश किया जा रहा है। दरअसल, वॉट्सऐप के हर अपडेट को लेकर जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से इस नए फीचर के बारे में बताया गया है।
एआई चैटबॉट से बिना टाइपिंग कर सकेंगे बात
WABetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर के साथ यूजर्स एआई चैटबॉट के साथ अपनी आवाज को इस्तेमाल कर टू-वे कन्वर्सेशन कर पाएंगे।
इमेज क्रेडिट- WABetaInfo
इस रिपोर्ट में कंपनी ने मेटा एआई वॉइस मोड को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। मेटा एआई बटन पर लॉन्ग प्रेस करने के साथ इस फीचर को एक्सेस किया जा सकेगा। Meta AI बटन नए चैट आइकन के ऊपर लोकेट किया जाएगा। इसके साथ ही यूजर हैंड-फ्री मोड को भी एक्टिवेट कर सकते हैं।
हैंड-फ्री मोड को टेक्स्ट फिल्ड के साथ नजर आने वाले वेवफॉर्म आइकन पर टैप कर एक्टिवेट किया जा सकेगा। एक बॉटम शीट के साथ यूजर्स मेटा एआई वॉइस मोड के सारे कंट्रोल ऑप्शन स्पीकर, म्यूट, डिसकनेक्ट देख पाएंगे।