ग्राम पंचायत सूतड़ा के गांव भवानीपुरा के ग्रामीणों ने सरपंच के नाम ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानियों से अवगत करवाया। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से विद्यालय परिसर की चारदीवारी व रसोई घर को मरम्मत करवानेगांव में सीसी सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों की मांग पर सरपंच प्रकाश बाई मेहता ने एक माह में ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।