देईखेड़ा कस्बे में कृषि विभाग द्वारा संगोष्टी आयोजित कर महिला किसानों को उन्नत खेती के गुर बताये कृषि पर्वेक्षक लालचन्द मीणा ने महिला किसानों को खेती के बीजोपचार सिचाई जैविक खेती आदि के साथ पशुपालन करने व सरकार की किसानों के तारबंदी कृषि यंत्रों पर अनुदान सोलर ऊर्जा आदि योजनाओ की जानकारी दी संगोष्टी के दौरान आयोजित कृषि सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में सही जवाब देने वाली महिलाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया