कनवास. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सावनभादौ में जनसहभागिता की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने ग्राम वासियों को महिला से संबंधित अपराधों के संबंध में जानकारी दी और राजकोप सिटीजन ऐप डाउनलोड करवाया गया। वहीं साइबर अपराधों से बचने की समझाइश की गई और यातायात नियमों की जानकारी दी गई। थानाधिकारी ने ग्राम वासियों से अपील की गई कि 22दिसंबर को आयोजित होने वाले माताजी मंदिर पर हो रहे भंडारे के दौरान यातायात नियमों की पालना करें और दूसरों को भी यातायात नियमों की पालना करवाएं।