Sell Old Car देश में सेकेंड हैंड कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग अपनी पहली कार सेकेंड हैंड ले रहे हैं। वहीं बहुत से लोग अपनी पुरानी कार को चेंज करके नई कार ले रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से पुरानी कार की ज्यादा कीमत कैसे पा सकते हैं
आप अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जिसे अपनाने के बाद आपको अपनी पुरानी कार की ज्यादा कीमत मिलेगी। अक्सर देखने के लिए मिलता है कि जब कोई पुरानी कार बेचता है तो खरीदने वाला यह बोलकर की यह तो पुरानी है, इसका इंजन ठीक नहीं। इसके साथ ही वह और भी तमाम बहाने बनाकर उसे आपसे सस्ते में खरीद लेता है। जिसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको कुछ बातों को बता रहे हैं, जिसे ध्यान में रखकर आप पुरानी कार पर अच्छा दाम पा सकते हैं।
1. एक्सटीरियर और इंटीरियर मेंटेन रखें
जब आप अपनी कार को किसी को भी बेचते हैं, चाहे वो आपका जानने वाला है, डीलर हो या फिर एजेंसी को ही वापस कर रहे हों। इस दौरान पहला इंप्रेशन कार की लुक से ही बनता है, जो कार खरीदने वाला होता है वह कार को देखकर उसकी कंडीशन का अंदाजा लगाता है। उसके बेस पर ही उसे खरीदने का मन भी बनाता है। इसलिए आपको आपनी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हमेशा मेंटेन करके रखना रखना चाहिए। इनके सही रहने पर पुरानी कार की अच्छी कीमत मिल सकती है।