बूंदी। शहर के नैनवां रोड़ स्थित 33/11केवी जीएसएस के 11केवी रजत गृह फिडर का सोमवार को आवशक मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा। जिसके चलते रजत गृह कॉलोनी, माटुंदा चौराहा, सुभाष नगर, इंदिरा कॉलोनी, नवजीवन संघ कॉलोनी, जनता कॉलोनी, प्रेम नगर, नैनवा रोड आदि इलाके में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रहेगा।