जयपुर में बुधवार (11 दिसंबर) को सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले की गाड़ियों को एक टैक्सी ने टक्कर मार दी थी। दोपहर तीन बजे अक्षयपात्र सर्किल पर हुए एक्सीडेंट में एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई थी। वहीं, इलाज के दौरान गुरुवार दोपहर में महात्मा गांधी अस्पताल में टैक्सी ड्राइवर पवन की भी मौत हो गई। घायल 4 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है।हादसे के एक घंटे बाद इसी सर्किल से निकले रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कारों के बीच एक सिलेंडर से भरा ट्रक घुस गया। उपराष्ट्रपति लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आए थे। वहीं, सीएम भी इस कार्यक्रम में जा रहे थे। सोमवार दोपहर 3 बजे अक्षयपात्र चौराहे पर ट्रैफिक रोका गया था। रॉन्ग साइड से एक टैक्सी नंबर की कार आई, उसी समय वहां से सीएम का काफिला निकल रहा था। वहां तैनात ASI सुरेंद्र सिंह ने टैक्सी को रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद टैक्सी सीएम के काफिले की 2 और गाड़ियों से टकरा गई। घायलों में एसीपी अमीर हसन के साथ पुलिसकर्मी बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह भी घायल हुए हैं। टक्कर मारने वाली गाड़ी का ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल है। कार मालिक ने बताया कि पवन आज (11 दिसंबर) छुट्टी पर था, पता नहीं कैसे गाड़ी लेकर पहुंच गया।
 
  
  
  
   
   
  