नमाना इलाके में लगातार बरसात के चलते सोमवार सुबह नमाना कस्बे की मुख्य सड़के पानी की दरिया बन गई।
पानी की दरिया सड़कों में दो पहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं या फिर गाड़ियां बंद हो रही है धक्का देकर निकालना भारी परेशानियों बना हुआ है दोपहिया वाहन चालकों के सामने।
नमाना कस्बे की मुख्य सड़कों की यह हालत है तो अंदर कस्बे की क्या हालत होगी आप इसे देखकर ही अंदाजा लगा सकते हो।