जैन मुनि अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में दशलक्षण महापर्व के चलते उत्तम त्याग धर्म की विशेष पूजा अर्चना गाजे बाजे से की गई जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष सुनील भाणजा एवं प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि शांतिनाथ जिनालय में सुबह भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद, प्रदीप कुमार जैन माधोराजपुरा एवं सोधर्म इन्द्र सुरेन्द्र कुमार जैन माधोराजपुरा को प्राप्त हुआ। इसके बाद दशलक्षण धर्म अनुष्ठान में रविवार को पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री के निर्देशन में उत्तम त्याग धर्म की विशेष पूजा अर्चना की जिसमें सर्व प्रथम नव देवता पूजा, देव शास्त्र और गुरु पूजन सोलह कारण पूजा, दशलक्षण धर्म पूजा, शांतिनाथ पूजा, पाश्र्वनाथ पूजा के साथ निर्वाण क्षेत्र की पूजा अर्चना संगीत के साथ की गई। दशलक्षण धर्म पूजा अर्चना के बीच गायक विमल जौंला ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमे बंटी कठमाणा, संजय सोगानी, हितेश छाबड़ा, सुशील आरामशीन, विष्णु बोहरा, महावीर प्रसाद छाबड़ा, महेश मोठूका, नेमीचंद सिरस, राकेश पहाड़ी, गिर्राज रामनगर, पदम सेदरिया सहित कई श्रद्धालुओं ने भक्ति नृत्य किया। इसी प्रकार दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में जैन मुनि अनुसरण सागर महाराज के सानिध्य में धूपदशमी पर सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ा जैन मंदिर में दशलक्षण महापर्व के तहत निवाई के सम्राट भगवान पाश्र्वनाथजी का सामूहिक महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दशलक्षण महापर्व के चलते सुगंध दशमी पर्व की महाआरती करने का सौभाग्य नेमीचंद, संजय कुमार, अंकित जैन सिरस परिवार को भगवान की महाआरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर बडा मंदिर समिति अध्यक्ष विनोदकुमार जैन सुनारा, मंत्री मोहित चंवरिया, कोषाध्यक्ष विमलकुमार गिंदोडी, अशोकुमार बिलाला व मुकेश संघी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को चतुर्दशी महापर्व एवं बुधवार को पडवा डोक व क्षमावाणी पर्व पर विशाल सामुहिक कलशाभिषेक का आयोजन होगा।