समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने बुधवार को दिल्ली में कहा, 'हम न तो सोरोस मुद्दे के साथ हैं और न ही अडाणी मुद्दे के साथ। हमारा मानना है, सदन चलना चाहिए। हमें उम्मीद है, दोनों पक्षों (NDA और INDIA) के लोग सदन के कामकाज के प्रति समर्पण दिखाएंगे। समाजवादी पार्टी चाहती है कि सदन चले।'सपा सांसद ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी संविधान को लेकर सदन में होने वाली चर्चा में भी हिस्सा लेगी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार-शनिवार को सदन में संविधान पर चर्चा होनी है। समाजवादी पार्टी उसमें हिस्सा लेगी, हमें उम्मीद है कि सदन चलेगा।डिंपल का बयान संसद के मौजूदा गतिरोध के बीच आया है, जिसमें कांग्रेस अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रही है।केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने डिंपल के बयान को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, 'INDIA गठबंधन में एकमत नहीं होगा, क्योंकि वहां हर पार्टी के लोग हैं। एक साल से ज्यादा दिन गठबंधन को बने हो गए हैं, लेकिन उनका संयोजक नहीं बना है। इनमें एकमत नहीं है।'