Car Body Types भारतीय बाजार में कई तरह की कारें आती हैं। जिनको हैचबैक सेडान एसयूवी एमयूवी/एमपीवी कूपे कन्वर्टिबल के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों को इनके साइज और डिजाइन को पहचानने में बड़ा मुश्किल होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इनमें क्या अंतर होता है। साथ ही बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सी कार सही रहेगी।

जब आप कार खरीदने का फैसला करते हैं तो सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे कि किस तरह की कार आपके लिए जरूरत को सही से पूरा करेगी। वहीं, भारतीय बाजार में कई तरह की गाड़ियां मिलती है, जो आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। हाल के समय में भारतीय बाजार में कई तरह की कारें मिलती है, जिनको हैचबैक, सेडान, एसयूवी, एमयूवी/एमपीवी, कूपे, कन्वर्टिबल, वैन और पिकअप ट्रक नाम से जाना जाता है। इतने सारे साइज और डिजाइनों में पहचान करना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में अपने लिए सही कार आप किस तरह से चुन सकते हैं इसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि इन सभी में अंतर क्या है।

1-हैचबैक

अगर आप अपनी जिंदगी की पहली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। दरअसल, Hatchback छोटे आकार, कम बजट और बढ़िया माइलेज देती है। इनका साइज कॉम्पैक्ट होता है जिसकी वजह से इसे आप भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों और ट्रैफिक वाले रास्तों के लिए काफी किफायती और सहज होती है। यह छोटे परिवार के लोगों के लिए एक किफायती कार है, जिसका आप रोजाना काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2- सेडान

अगर आप ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और लग्जरी वाली गाड़ी चाहते हैं तो Sedan आपकी ये सभी जरूरतों को पूरा करेगी। यह हैचबैक के मुकाबले साइज में लंबी होती है। यह ज्यादा बूट स्पेस के साथ ज्यादा स्टोरेज के साथ आती है। यह लंबी दूरी के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है। यह हैचबैक की तुलना में ज्यादा आरामदायक है।