कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में बाल विद्यालय स्कूल में आज उस वक्त हंगामा हो गया जब स्कूल में तिलक लगाकर पहुंची तीन बालिकाओं को स्कूल प्रिंसिपल ने टोका और काफी कुछ भला बुरा कहा। बालिकाएं घर आकर कर रोने लगी। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो हिंदू संगठन के लोग और परिजनो ने स्कूल में पहुंचकर नाराजगी जताई और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गौ क्रांति व गौ सेवा समिति के अध्यक्ष विवेक गौतम ने कहा कि स्कूली बालिकाएं तिलक लगा कर पहुंची थी इस पर प्रिंसिपल आयशा खान ने उन्हें टोका दिया बालिकाओं को इतना प्रताड़ित किया की बालिकाएं घर जाकर रोने लगी मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग व परिजन स्कूल पहुंचे हैं। स्कूल प्रशासन को चेतावनी दी है यदि जल्दही स्कूल प्रशासन में अपने कृत्य के लिए माफी नहीं मांगी तो स्कूल पर ताला लटका दिया जाएगा। विवेक गौतम ने कहा कि हमारे देश में ही तिलक नहीं लगाएंगे तो क्या पाकिस्तान बांग्लादेश जाकर तिलक लगाएंगे। टोपी और बुर्का पहनने की बात पर एक समुदाय विशेष के लोग देश भर में खासा हंगामा खड़ा कर देते हैं। लेकिन हमारे देश में हिंदू धर्म के लोग यदि तिलक लगा लें तो आपत्ति हो जाती है, ऐसा नहीं चलेगा प्रिंसीपल को माफी मांगनी होगी