Kia Seltos 2025 साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी और एमपीवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की योजना Mid Size SUV Seltos को अपडेट करने की है। लॉन्‍च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट किया गया है। स्‍पॉट की गई यूनिट में किस तरह की जानकारी मिल रही है। आइए जानते हैं।

साउथ कोरियाई की वाहन निर्माता Kia की ओर से Mid Size SUV के तौर पर Kia Seltos की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी को जल्‍द ही अपडेट (Upcoming Kia SUV) किया जा सकता है। लॉन्‍च से पहले इसके अपडेटिड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट किया गया है। स्‍पॉट की गई यूनिट से किस तरह की जानकारी मिल रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

आएगी Kia Seltos 2025 Facelift

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से सेल्‍टॉस एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी हो रही है। कंपनी इसमें कई बड़े बदलाव करने के साथ ही कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ सकती है। फिलहाल इसके लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान एसयूवी को स्‍पॉट किया गया है। इसके पहले एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान साउथ कोरिया में भी देखा जा चुका है।