छात्रा मौत मामले पर पुलिस ने टीचर को किया गिरफ्तार परिजनों ने लगाए थे प्रताड़ना के आरोप
सरकारी अधिकारी बनने का सपना लेकर पन्ना से इंदौर गई स्टूडेंट ने कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी जिसके बाद छात्रा के चाचा और उसकी सहेली की शिकायत पर पुलिस ने टीचर पर प्रताड़ना का मामला दर्ज करते हुए टीचर को गिरफ्तार कर लिया परिवार के लोगों ने बताया कि टीचर कोचिंग के दौरान छात्र पर अश्लील कमेंट करता था इतना ही नहीं छात्रा के मोबाइल पर भी अश्लील मैसेज भेजता था टीआई शशिकांत चौरसिया के मुताबिक शैली सिंह राजपूत मूलनिवासी पन्ना गड़ोखर ग्राम निवासी है जो इंदौर के कृष्णादेव नगर में अपनी सहेली के साथ किराए के मकान पर रह रही थी वह भवरकुआं सीएससी कोचिंग से एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रही थी शनिवार शाम उसने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली वहीं जब मृतक की सहेली जब कमरे पर आई तो उसने शैली सिंग को फंदे पर लटका देखा वही पूरे मामले पर जब पुलिस ने जांच शुरू की तो शैली का मोबाइल फॉर्मेट मिला उसका सारा डाटा डिलीट किया जा चुका था पुलिस के अनुसार सुसाइड से पहले मोबाइल को शैली ने ही मोबाईल फॉर्मेट किया था वहीं पुलिस ने छात्रा के चाचा महेंद्र सिंह और उसके साथ पढ़ने वाली रूममेट छात्रा सरस्वती के बयान लिए दोनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने सीएससी कोचिंग पर मैथ्स पढ़ाने वाली टीचर अमन अग्रवाल को रविवार रात गिरफ्तार किया गया वहीं पुलिस ने जब अमन का मोबाइल जप्त किया तो अमन का मोबाइल भी पूरी तरह से फॉर्मेट मिला अब दोनों के मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजे गए सैली की रूममेट सरस्वती ने अपने बयानों में बताया कि अमन सर जब भी क्लास में आते तो कहते थे कि शैली के बिना क्लास शुरू हुई नहीं होती
वही भंवरकुआं पुलिस की माने तो आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है साथ ही पुलिस अभी युवक को रिमांड में लेकर और भी पूछताछ कर रही है