सांगोद. SIO सांगोद की जानिब से आयोजित इस्लामिक नॉलेज टेस्ट (IKT-2024) के परिणाम घोषणा एवं पुरस्कार वितरण समारोह जामा मस्जिद हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर और क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि के रूप में आज़म खान सहायक सचिव, जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द,राजस्थान एवं पूर्व ज़ोनल सेक्रेटरी, SIO राजस्थान, विशिष्ट अतिथि मुत्तलिब मिर्जा सचिव,जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द राजस्थान एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, SIO राजस्थान, असरार अहमद मंडल अध्यक्ष सांगोद, अफसार प्रधानवाइस चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पालिका, मिर्जा मुफीद सदर पंचायत खैलदारान, असलम मिर्जा प्रदेश सचिव, इंटक यूनियन,सलीम अंसारी सहित कहीं लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। टेस्ट का मक़सद छात्र छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन करना था, जिसमें सभी वर्ग के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चार समूहों में मिडिल ग्रुप, सेकेंडरी ग्रुप, सीनियर ग्रुप और कॉलेज ग्रुप के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को कुल ₹12,500 के नकद पुरस्कार, मोमेंटो, किताबें और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। चौथे से दसवें स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को मोमेंटो, किताबें और प्रमाणपत्र दिए गए। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनकी भागीदारी की सराहना की गई।कार्यक्रम के अंत में शाहरुख मिर्जा यूनिट अध्यक्ष, SIO सांगोद ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और उनके परिवारजनों का धन्यवाद अदा किया। विशेष रूप से कार्यक्रम के स्वयंसेवकों और डोनर्स का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत और सहयोग से आयोजन सफल हुआ।