दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार (9 नवंबर) को दूसरी लिस्ट जारी की। इसमें 20 उम्मीदवारों के नाम हैं। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पहले वे पटपड़गंज से चुनाव लड़ते थे।AAP ने UPSC टीचर अवध ओझा को पटपड़गंज से उम्मीदवार बनाया है। ओझा ने 2 दिसंबर को ही पार्टी जॉइन की थी। AAP की पहली लिस्ट 22 नवंबर को आई थी, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम थे। इसमें भाजपा-कांग्रेस से आए 6 लोगों को टिकट दिया था।दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। पिछला विधानसभा चुनाव फरवरी 2020 में हुआ था, जिसमें AAP ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था और 70 में से 62 सीटें जीती थीं। भाजाप सिर्फ 8 सीटें जीतने में सफल रही थी। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था। 10 साल से सत्ता में काबिज AAP सत्ता विरोधी लहर की काट के तौर पर अपने 20 से 30 उन मौजूदा विधायकों के टिकट काटने की रणनीति अपना रही है, जहां उनके खिलाफ जनता में नाराजगी है।हालांकि, आप की यह रणनीति उस पर भारी पड़ सकती है, क्योंकि तिमारपुर सीट से मौजूदा विधायक दिलीप पांडेय के टिकट कटने की आशंकाओं के चलते उनके समर्थकों ने बगावत के सुर छेड़ दिए हैं। तिमारपुर में मंडल से लेकर बूथ स्तर तक आप के 67 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सौंप दिया है।