बॉलीवुड एक्टर आमिर खान रविवार दोपहर जयपुर पहुंचे। यहां जयपुर एयरपोर्ट पर अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने मूंछे बढ़ा रखी है। गाड़ी में बैठते ही वे अपनी मूंछों को ताव देते हुए नजर आए। जानकारी के मुताबिक वे साउथ की फिल्म कुली की शूटिंग के लिए जयपुर आए हैं। यहां से वे सांभर के लिए निकल गए। सांभर में फिल्म के अहम सीन फिल्माए जाएंगे। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रजनीकांत नजर आएंगे। वे जल्द ही फिल्म यूनिट से जुड़ेंगे।बता दें की 30 साल बाद आमिर और रजनीकांत एक साथ काम करते नजर आएंगे। इससे पहले दोनों बॉलीवुड फिल्म आतंक ही आतंक में साथ में नजर आए थे। कुली फिल्म में आमिर एक स्पेशल कैमियो कर रहे हैं। इसमें कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। रजनीकांत और डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने कुछ दिनों पहले कुली फिल्म का अनाउंस किया था। यह एक तमिल गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। 'कुली' लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि यह एक स्टैंड-अलोन फिल्म है। लोकेश के सिनेमैटिक यूनिवर्स में 'कैथी 2' और 'विक्रम 2' सहित और भी फिल्में होंगी।